संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मोबाईल ऐप लॉन्च:फिटनेस स्कोर फीचर्स से फिटनेस का चलेगा पता;

चित्र
मोबाइल ऐप लॉन्च: फिटनेस स्कोर फीचर्स से फिटनेस का चलेगा पता; दिन में पानी कितना पिए, रात में नींद कितना लिए जान सकेंगे नई दिल्ली 3 घंटे पहले केन्द्रीय खेल व युवा मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज फिट इंडिया मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च कर दिया है। यह कार्यक्रम दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में किया गया। उनके साथ युवा मामले और खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक भी मौजूद रहे। लॉन्चिंग के बाद मंत्री वर्चुअल रूप से भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह, पहलवान संग्राम सिंह, खेल लेखक अयाज मेमन, एयर इंडिया की कैप्टन एनी दिव्या से जुड़ें, जिन्होंने लॉन्च के बाद फिट इंडिया ऐप के इस्तेमाल के तरीके के बारे में बताया। साथ ही फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज का मूल मंत्र भी दिया। फिट इंडिया ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। फिट इंडिया मोबाइल ऐप के फीचर ऐप के फिटनेस स्कोर फीचर्स से पता चलेगा कि आप कितने फिट हैं। उम्र के हिसाब से भी खुद की फिटनेस का पता लगा पाएंगे। ऐप के माय प्लान फीचर से खुद का टारगेट सेट कर सकते हैं। ये आपके टारगेट के हिसाब से फिटनेस रूटीन को ट्रैक कर सारा डेटा स्टोर करता है।...

iOS यूजर्स के अच्छी खबर, Twitter पर मिलेगा पैसा कमाने का मौका; आ रहा है नया फीचर।

चित्र
iOS यूजर्स के अच्छी खबर, Twitter पर मिलेगा पैसा कमाने का मौका; आ रहा है नया फीचर Twitter ने कुछ iOS यूजर्स के लिए Ticketed Spaces को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। अब अगर आप सोच रहे हैं कि वह क्या है तो यह एक पेड ऑडियो रूम है। Spaces यूजर्स आपको अपने ऑडियो रूम में एंटर करने देने के लिए पैसे ले सकता है। Twitter ने कुछ iOS यूजर्स के लिए टिकटेड स्पेस (Ticketed Spaces) को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। अब अगर आप सोच रहे हैं कि वह क्या है, तो यह एक पेड ऑडियो रूम है। Spaces यूजर्स आपको अपने ऑडियो रूम में एंटर करने देने के लिए पैसे ले सकता है। Twitter ने कहा कि वह फिलहाल कुछ iOS यूजर्स के लिए इस फीचर के साथ एक्सपेरिमेंट कर रहा है। इससे पहले जून में, Twitter ने iOS और Android यूजर्स के लिए टिकटेड स्पेस और सुपर फॉलोअर्स को आज़माने के लिए अपने एप्लिकेशन खोले अपने दर्शकों के साथ उसी के बारे में अपनी फीडबैक शेयर किए। "हम कूल Spaces बनाने वाले लोगों को आज $$$ बनाने में मदद करना चाहते हैं, कुछ होस्ट टिकटेड स्पेस बनाने में सक्षम होंगे! हम अभी के लिए केवल iOS पर एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं,...

Truecaller को पछाड़ने के लिए आ गया देसी ऐप BharatCaller।

चित्र
Truecaller को पछाड़ने के लिए आ गया देसी ऐप BharatCaller, जानिए क्या है ऐप की खासियत।     कोरोना के बाद से भारत में कई देसी ऐप्स आ गए हैं वो विदेशी ऐप्स को काफी बढ़िया से टक्कर दे रहे हैं, फिर चाहे वह  ट्विटर  देसी वर्जन Koo हो या PUBG का देसी ऐप बैटलग्राउंड इंडिया। इसी कड़ी में अब भारत में कॉलर आईडी ऐप Truecaller को टक्कर देने के लिए देसी ऐप BharatCaller ने दस्तक दी है। इस ऐप के निर्माता का कहना है कि उनकी ऐप ट्रूकॉलर से कुछ मामलों में आगे हैं और यह ऐप भारतीयों को ट्रूकॉलर से बेहतर अनुभव देगी। आइए जानते हैं इस ऐप के बारे में सबकुछ: क्या होती है Caller ID app की जरूरत? कॉलर आईडी ऐप के जरिए आपके फ़ोन पर आए किसी भी अनजान कॉल करने वाले का नाम पता चल जाता है। यानि आपको आसानी से पता चल जाता है कि आपको कॉल करने वाले का नाम क्या है, वो कौन है? यहाँ तक कि आपको उसकी email id, facebook id भी नज़र आ सकती है। ऐसे में यदि कोई नंबर आपके फ़ोन में सेव (save) नहीं है तो वो सूचना आपके काफी काम आ जाती है। यानि आपको बिना फ़ोन उठाये पता चल जाता है कि फ़ोन किसी बैंक का है, क्रेडिट कार्ड वालों का ह...

IRCTC की खास सर्विस, ट्रेन टिकट कैंसिल कराने पर तुरंत वापस आएगा बैंक अकाउंट में पैसा ।

चित्र
IRCTC की खास सर्विस, ट्रेन टिकट कैंसिल कराने पर तुरंत वापस आएगा बैंक अकाउंट में पैसा  अगर आप ट्रेन टिकट बुक (Rail Ticket Book) करवा कर इस टेंशन में रहते हैं की आपके कैंसिल करने पर आपका पैसा वापस आएगा या नहीं तो ये खबर आपके लिए है। भारतीय रेलवे की सहयोगी कंपनी आईआरसीटीसी ने ट्रेन यात्रियों के लिए एक खास सर्विस शुरू की है। इसके मुताबिक, अब रेल यात्रियों को ट्रेन टिकट रद्द (Train Ticket Cancel) कराने के बाद रिफंड के लिए दो-तीन दिन इंतजार नहीं करना पड़ेगा। नई व्‍यवस्‍था के तहत अगर कोई यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ट्रेन टिकट कैंसिल कराता है तो रिफंड तत्‍काल उसके अकाउंट में पहुंच जाएगा। बता दें कि आईआरसीटीसी के ऐप और वेबसाइट दोनों के जरिये खरीदे गए टिकट को कैंसिल कराने पर यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी। आईआरसीटीसी के इस ऐप का नाम आईपे है। IRCTC-ipay पेमेंट गेटवे से टिकट खरीदने के बाद रद्द कराने पर आपको रिफंड के लिए इंतजार नहीं करना होगा। जानिए कैसे आप इस ऐप से टिकट बुक कराने का तरीका:  ये भी पढ़ें:- खुशखबरी! ये OnePlus यूजर्स फ्री में बदलवा सकते हैं अपने स्मार्टफोन की ...

Whatsapp:ने जारी किए तीन नए फीचर्स, जानिए कैसे करते हैं काम।

चित्र
Whatsapp:ने जारी किए तीन नए फीचर्स, जानिए कैसे करते हैं काम मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने इस साल कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने View Once और Joinable Calls आदि कई शानदार फीचर्स अपने ग्राहकों को दिए हैं। सभी नई सुविधा आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए है। आज हम आपको व्हाट्सएप के तीन नए फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसका इस्तेमाल कर आप अपने कई काम को आसान बना सकते हैं। Joinable Calls व्हाट्सएप जुलाई में इस फीचर को लेकर आया था। इसमें यूजर्स को वीडियो कॉल और ग्रुप कॉलिंग के शुरू होने के बाद शामिल होने की अनुमति मिलती है। यह फीचर गूगल मीट और जूम की तरह है। जिसमें ग्रुप कॉल में समय पर अगर नहीं जुड़ पाए तो बाद में ऐड हो सकते हैं। View once इस फीचर में भेजे गए फोटो और वीडियो को एक बार देख लेने के बाद सामने वाला फिर नहीं देख पाएगा। साथ ही गैलरी में भी सेव नहीं होगा। वहीं आगे किसी अन्य को फॉरवर्ड भी नहीं कर सकेंगे। व्यू वंस फीचर में भेजे गए मीडियो को 14 दिनों तक ओपन नहीं करने पर वो डिलीट हो जाएगा। नहीं दिखेंगे Archived चैट इस फीचर में यूजर्स को चैट को आर...

WhatsApp पर मौजूद है एक कमाल की ट्रिक्स, कोई नया एड्रेस ढूंढना या किसी को ट्रैक करना है बहुत आसान।

चित्र
WhatsApp पर मौजूद है एक कमाल की ट्रिक, कोई नया एड्रेस ढूंढना या किसी को ट्रैक करना है बहुत आसान । इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp आज हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। यही वजह है की आजकल लोग घंटो WhatsApp पर गुजार रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद काफी लोग व्हाट्सऐप पर मौजूद कई खास फीचर्स से बेखबर हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही अनजान फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं। इस फीचर के जरिए आप किसी भी नए एड्रेस को आसानी से ढूंढ पाएंगे। इस फीचर का यूज कर आप अपने किसी फ्रेंड या फैमिली मेंबर को अपनी लोकेशन भेज सकते हैं। ये फीचर महिलाओं की सेफ्टी के लिहाज से भी अच्छा है। आप भी अपनी सेफ्टी के लिए भी इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इस फीचर को यूज करने के तरीके के बारे में जो बहुत आसान है:    लोकेशन शेयर करने के लिए अपनाएं ये तरीका  1. इसके लिए सबसे पहले अपना WhatsApp ओपन करें। 2. अब Chat ऑप्शन पर जायें। 3. अब आप जिसे अपनी लोकेशन भेजना चाहते हैं उसका नाम सेलेक्ट करें और उससे होने वाली आपनी Chat ओपन करें। 4. यहां WhatsApp Chat में नीचे की ओर ‘+’ या क्लिप आइकन ...

एयरटेल पेमेंट बैंक कैसे खोले।

चित्र
Airtel Payment Bank Account कैसे खोले? (How To Open एयरटेल बैंक) हम सभी जानते हैं Airtel एक Mobile टेलीकॉम कंपनी है. जो भारत में सेकंड नंबर पर हैं. इस कंपनी ने एयरटेल बैंक लॉन्च किया है उई आपने कभी कभी टीवी पर एयरटेल का एड देखा होगा। एयरटेल कंपनी हर जगह गांव गांव में एयरटेल sim और Airtel Bank की सर्विस शुरू कर रही है. आप सोच रहे होगे Airtel Bank क्या होता है? इससे हमें क्या फायदा (benefits) मिलता है?. आप चाहे तो My Airtel App से भी  Bank Account से Recharge  कर सकते हैं. यहां पर इन सभी की जानकारी Details Hindi में जानेंगे. साथ ही साथ Airtel Bank Account Kaise Khole? के बारे में भी जानेंगे. विषय-सूची Airtel Bank Account क्या है? इस  Airtel  Company ने Airtel Bank Account खोलने की नई service शुरू की है. जिसमें सामान्य बैंक की तरह  Saving account खोला जाता हैं. यह बिल्कुल बैंक की तरह होती है. यह अन्य बैंक के सेविंग अकाउंट से अलग हैं। इसमें भी पैसे जमा किए जाते हैं. और ब्याज(interest) भी मिलता है. और अन्य Bank की तरह Cash(पैसे/राशि) भी जमा करवा सकते हैं. और निकाल भी...

किसी को नहीं चलेगा पता! बिना अपना नंबर बताएं यूं करें WhatsApp पर रजिस्टर, बेहद काम आएंगे ये 2 तरीके ।

चित्र
WhatsApp के लिए फोन नंबर का होना बेहद जरूरी होता है। यह नंबर मोबाइल या लैंडलाइन नंबर कोई भी हो सकता है। लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जो अपना असली मोबाइल नंबर किसी को बताना नहीं चाहते हैं और किसी और नंबर से WhatsApp का अकाउंट बनाने की कोशिश करते हैं। तो आइए जानते हैं यह काम कैसे किया जा सकता है।         हाइलाइट्स बिना असली नंबर दिए WhatsApp पर करें रजिस्टर वचुर्अल नंबर से भी हो जाएगा काम लैंडलाइन नंबर के जरिए करें रजिस्टर   WhatsApp  के लिए फोन नंबर का होना बेहद जरूरी होता है। यह नंबर मोबाइल या लैंडलाइन नंबर कोई भी हो सकता है। लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जो अपना असली मोबाइल नंबर किसी को बताना नहीं चाहते हैं और किसी और नंबर से WhatsApp का अकाउंट बनाने की कोशिश करते हैं। WhatsApp का इस्तेमाल करने के लिए आप लैंडलाइन नंबर रजिस्टर कर सकते हैं लेकिन लैंडलाइन नंबर हासिल करना कई बार मुश्किल हो जाता है। ऐसे में ही काम आता है वर्चुअल मोबाइल नंबर। यहां से आप आसानी से मुफ्त में वर्चुअल नंबर ले सकते हैं और WhatsApp पर अपना अकाउंट बना सकते हैं। तो आइए जानते ह...

whatapps:सिक्यॉर तरीके से ट्रांसफर होगी चैट!

चित्र
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने एक ऐसे फीचर को जारी कर दिया है, जिसका इंतजार बड़ी संख्या में यूजर्स कर रहे थे। व्हाट्सएप पर चैट ट्रांसफर करने की एक नई सुविधा आ गई है, जिसके जरिए अब आप एंड्रॉइड से iOS और iOS से एंड्रॉइड फोन्स पर आसानी से व्हाट्सएप चैट भेज पाएंगे। सिक्यॉर तरीके से ट्रांसफर होगी चैट व्हाट्सएप का नया फीचर आपको अपने वॉयस नोट्स, फोटो और मैसेज को एक फोन से दूसरे फोन पर आसानी से भेजने की सुविधा देगा। यह प्रक्रिया समय भी कम लेगी और सुरक्षित भी होगी। फिलहाल इस फीचर के काम करने के तरीके की ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, हालांकि हम उम्मीद करते हैं कि जब कोई यूजर एंड्रॉइड या iOS पर शिफ्ट होगा, उन्हें तभी यह विकल्प दिख जाएगा। यानी नया फोन इस्तेमाल करने से पहले ही वे अपनी सभी चैट ट्रांसफर कर लेंगे। बता दें कि इस फीचर को सबसे पहले ऐप के बीटा वर्जन में देखा गया है । बसे पहले इन स्मार्टफोन्स को मिला नया फीचर व्हाट्सएप के प्रोडक्ट मैनेजर संदीप परुचुरी ने बताया, "आपके व्हाट्सएप मैसेज आपके हैं। यही वजह है कि वे डिफ़ॉल्ट रूप से आपके फोन में स्टोर रहते हैं। अब यूजर्स के लिए...

गूगल लाया टेंशन फ्री करने वाला फीचर।

चित्र
गूगल WebOTP API पर काम कर रहा है। यह वेबसाइटों को SMS मैसेज से प्रोग्रामेटिकली वन-टाइम पासवर्ड प्राप्त करने की क्षमता प्रदान करेगा और ऐप्स को स्विच किए बिना केवल एक टैप से उपयोगकर्ताओं के लिए ऑटोमैटिकली फॉर्म भर देगा।         अगर आप लैपटॉप पर ऑनलाइन या बैंकिंग ट्रांजेक्शन कर रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि प्राप्त ओटीपी दर्ज करने के लिए आपका फोन आपके ही साथ रखना होगा। यह आवश्यकता/जरूरत आने वाले हफ्तों में या कुछ दिनों में भी बदल सकती है -- कम से कम Android फ़ोन उपयोगकर्ताओं के लिए।  गूगल WebOTP API पर काम कर रहा है। यह वेबसाइटों को SMS मैसेज से प्रोग्रामेटिकली वन-टाइम पासवर्ड प्राप्त करने की क्षमता प्रदान करेगा और ऐप्स को स्विच किए बिना केवल एक टैप से उपयोगकर्ताओं के लिए ऑटोमैटिकली फॉर्म भर देगा। सलर शब्दों में समझें कैसे होगा पूरा काम सरल शब्दों में कहें तो, Google क्रोम 93 अपडेट के साथ फोन से पीसी पर SMS वन टाइम पासवर्ड (OTP) को ट्रांसफर करने में सक्षम बनाने के लिए एक फीचर पर काम कर रहा है। क्रोम 93 वेबओटीपी (वेब वन टाइम पासवर्ड) इंटरफेस को सपोर्ट कर...

अब घर बैठे खुलवाएं IPPB बैंक खाता ।

चित्र
अब घर बैठे खुलवाएं IPPB बैंक खाता. ऐप के जरिए फॉलो करें यह आसान ऑनलाइन प्रक्रिया कोई भी 18 साल का भारतीय नागरिक IPPB में बचत खाता खुलवा सकता है। IPPB की ऐप आधारित अकाउंट खोलने की सुविधा शुरु होने के बाद जहां आपको पोस्ट ऑफिस जाने से और लंबी कतारों में लगने से छुटकारा मिलेगा तो वहीं आप मोबाइल से ही सारे ट्रांजैक्शन कर सकेगे। IPPB डिजिटल रूप से बचत खाता खोलने की सेवा प्रदान कर रहा है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए डिजिटल रूप से बचत खाता खोलने की सेवा प्रदान कर रहा है। अब आप IPPB के मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन घर बैठे अपना खाता खुलवा सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप के जरिए पोस्ट ऑफिस के खाताधारक आसानी से बेसिक बैंकिंग लेनदेन कर सकते हैं। कोई भी 18 साल का भारतीय नागरिक IPPB में बचत खाता खुलवा सकता है। IPPB की ऐप आधारित अकाउंट खोलने की सुविधा शुरु होने के बाद जहां एक ओर आपको पोस्ट ऑफिस जाने से और लंबी कतारों में लगने से छुटकारा मिलेगा तो वहीं आप मोबाइल के जरिए ही सारे ट्रांजैक्शन कर सकेगें। इस ऐप को आप किसी भी स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर या अन्य माध्यम...

यदि आपका फोन बारिश में भीग जाए तो ये करिए ।

चित्र
बारिश के पानी में जब आपका फोन गीला हो जाए तो सबसे पहले ये काम जरूर करें। इससे आप अपने फोन को खराब होने से बचा सकते हैं बारिश का मौसम लोगों को बेहद सुहावना लगता है, लेकिन इस मौसम में परेशानी भी बहुत होती हैं। आजकल बाहर निकलने से पहले खुद को भीगने से बचाने के साथ-साथ गैजेट्स का भी खास ध्यान रखना होता है। खास कर स्मार्टफोन का, क्योंकि पानी की एक ही बूंद आपके फोन को डैमेज कर सकती है। यही नहीं कई बार हम घर के कामों में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि गीले हाथों से ही फोन का इस्तेमाल करने लगते हैं। ये आदतें आपके फोन को खराब कर सकती हैं। पानी की एक भी बूंद स्मार्टफोन के अंदर गई तो यह काम करना बंद कर सकता है। इसलिए बारिश के मौसम में जब भी बाहर जाएं अपने स्मार्टफोन को सावधानी से रखें। अगर इसके बावजूद भी आपका मोबाइल फोन पानी में भीग गया हो तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें। अपने फोन को कर दें स्विच ऑफ ध्यान रखें कि आपको जैसे ही लगे कि बारिश होने वाली है और आपका फोन भीग सकता है, तो तुरंत अपने फोन को स्विच ऑफ कर दें। दरअसल फोन के ऑन होने पर ही पानी सर्किट्स को नुकसान पहुंचाएगा, जिससे यह तुरं...

अगर आपको घर की सिक्योरिटी की चिंता सताती रहती है, तो अब Google आपकी इस समस्या कम कर सकता है।

चित्र
Google हर वक्त आपके घर पर नजर रखेगा। साथ Jही आपको हर वक्त घर की अपडेट देता रहेगा। यह संभव हो सकेगा Google के नये सिक्योरिटी कैमर और डोर बेल की मदद से।   अगर आपको घर की सिक्योरिटी की चिंता सताती रहती है, तो अब Google आपकी इस समस्या कोfavorite कुछ हद तक कम कर सकता है। अब चाहे आप ऑफिस में हों या फिर किसी टूर पर बाहर. Google आपके घर की रखवाली करेगा। Google हर वक्त आपके घर पर नजर रखेगा। साथ ही आपको हर वक्त घर की अपडेट देता रहेगा। यह संभव हो सकेगा Google के नये सिक्योरिटी कैमर और डोर बेल की मदद से। दरअसल Googele ने गुरुवार को Nest ब्रांड का एक नया होम सिक्योरिटी लाइनअप सिक्योरिटी कैमरा और डोलबेल पेश किया है। Google Nest Cam और डोरबेल की कीमत  नया Google Nest Cam एक बैटरी पावर्ड कैमरा है, जिसकी कीमत 179,99 डॉलर (13,336 रुपये) है। जबकि Google Nest DoorBell की कीमत 179.99 डॉलर (13,336 रुपये) है। Google Nest Cam की Floodlight के साथ कीमत 279.99 डॉलर (20,743 रुपये) है। जबकि सेकेंड जनरेशन वायर्ड Google Nest Cam की कीमत 99.99 डॉलर (7,334 रुपये) है। कंपनी ने बताया कि Google Nest का मिश...

Memory Card में दिख रहा Unable To Read या Error मैसेज तो कैसे करें ठीक?

चित्र
यदि आपके मेमोरी कार्ड में अनेबल टू रीड का ऑप्शन दे रहा है तो इसे फेंकने की जरूरत नहीं है कई बार यह कई कारणों से हो जाता है. जिसे आसान तरीकों से ठीक किया जा सकता है Memory Card Error Solution:  यदि आपका एसडी कार्ड काम नहीं कर रहा है. तो इसे फेंकने की जगह आप कई उपायों से ठीक कर सकते है. कई बार कार्ड स्लॉट को साफ करने, फार्मेट करने जैसे तरीकों से इसे सुधारा जा सकता है. आइये जानते हैं पूरा प्रोसेस.. इन तरीकों से ठीक कर सकते हैं अपना मेमोरी कार्ड (Memory Card) मेमोरी कार्ड में Unable To Read का आ रहा मैसेज तो आप इसे स्लॉट से निकाल कर दोबारा डाल दें. ऐसा करने से आपका मेमोरी कार्ड ठीक हो सकता है. यदि फिर भी न काम करें तो डिवाइस को थोड़ी देर के लिए बंद कर सकते हैं. कई केस में देखा गया है कि ऐसा करने से वापस मेमोरी कार्ड काम करने लगता है. अगर एक बार बंद करने पर भी नहीं हो रहा है तो ऐसा 4-5 बार करें. इसके अलावा आप अपना मेमोरी कार्ड स्लॉट को साफ करके भी देख सकते हैं. कई बार ऐसा करने से भी वापस कार्ड रीड करने लग जाता है. दरअसल, स्लॉट में धूल फंसने से यह कार्य करना बंद कर देता है. अ...

WhatsApp से ऐसे डॉउनलोड करें अपना Covid-19 Vaccine Certificate...

चित्र
कई लोग कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट डॉउनलोड (Covid-19 Vaccine Certificate) नहीं कर पाएं है. ऐसे लोग व्हाट्सएप से आसान स्टेप्स में डॉउनलोड कर सकते हैं... WhatsApp Tips & Tricks:  कोविड-19 के मामले देश में फिर से बढ़ने लगे हैं। कई लोग वैक्सीन लगवाकर भी कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड नहीं कर पाएं है. आपको बता दें कि सर्टिफिकेट दिखाने पर कई सुविधाएं दी जा रही है. इसे आप आसानी से व्हाट्सएप पर भी डॉउनलोड कर सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे... दरअसल, कोरोना वायरस के मामले पहले के मुकाबले कम जरूर हुए है लेकिन समाप्त नहीं. ऐसे में कोरोना की वैक्सीन लेना बेहद जरूरी है. यही नहीं वैक्सीन लेने के बाद वैक्सीन सर्टिफिकेट भी लेना बहुत जरूरी है. इसे दिखाकर आप मार्केट में उपलब्ध कई ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. वैक्सीन सर्टिफिकेट लेने से मिलेंगे कई ऑफर आपको बता दें कि कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लेने पर ही सर्टिफिकेट मिलता है. इसे दिखाकर आप पाबंदियों में भी एक से दूसरे राज्य या देश का भ्रमण कर सकते हैं. यही नहीं वैक्सीन सर्टिफिकेट होने पर कई कंपनियां, मॉल, सिनेमा हॉल आदि में आपको आर्कषक छूट ...

whatapps: view once से लेकर इनक्रिप्टेड क्लाउड बैकअप फीचर हुए लॉन्च,

चित्र
पिछले महीने वॉट्सऐप ने कई अपडेट्स किए हैं इनमें फोटो सेंड करने पर फोटो क्वालिटी मेंटेन करने से लेकर मल्टीपल डिवाइस से कनेक्टेड करने वाले फीचर शामिल हैं। आज हम ऐसे ही फीचर्स की पूरी लिस्ट लेकर आएं हैं, जिन्हें वॉट्सऐप ने लेटेस्ट अपडेट किया है। 1. मल्टीपल डिवाइस लॉगिन फीचर मल्टीपल लॉगिन से यूजर अपने सिंगल वॉट्सऐप अकाउंट को 4 अलग डिवाइस पर एक्सेस कर पाएंगे। यानी फोन के साथ लैपटॉप, डेस्कटॉप और टैबलेट पर वॉट्सऐप लॉगइन करके रख सकते हैं। अभी तक वॉट्सऐप अकाउंट इन डिवाइस पर तभी लॉगइन होता था जब आपका स्मार्टफोन ऑन हो और इंटरनेट से कनेक्ट भी हो। 2.व्यू वन्स फीचर इस फीचर से चैट में भेजा गया फोटो और वीडियो एक बार देखने के बाद डिलीट हो जाएगा। यह फीचर स्नैपचैट और इंस्टाग्राम के डिस्पेरिंग फीचर जैसा है। एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए जून महीने में ही लाया गया था और अब इसे iOS बीटा यूजर्स के लिए भी लॉन्च कर दिया गया है। 3. इनक्रिप्टेड क्लाउड बैकअप फीचर इस फीचर से चैट बैकअप अब पहले से ज्यादा सिक्योर हो सकता है। वॉट्सऐप अभी तक थर्ड पार्टी बैकअप यानी क्लाउड बैकअप के लिए एं...

Jio POS Lite के जरिए पैसा कमा सकते हैं।

चित्र
Reliance Jio की इस सर्विस के जरिए घर बैठे मोटी कमाई करने का मौका, जानिए क्या है ये आसान तरीका आज हम आपको रिलायंस जियो एक सर्विस के बारे में बता रहे हैं जिसके जरिए आप कमाई कर सकते हैं। जियो की इस सर्विस का नाम Jio POS Lite है। बता दें कि इस सर्विस को पिछले साल  लॉकडाउन  के समय लॉन्च किया गया था। आइए आपको डिटेल में बताते है कि क्या है जियो की ये सर्विस और कैसे आप इसके जरिए कमाई कर सकते हैं।    Jio POS Lite क्या है   यह जियो की एक ऐप है जो कि अभी सिर्फ एंड्रायड फोन्स पर उपलब्ध है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप को पैसा कमाने का एक जरिया कहा जाता है। Jio POS Lite एक कम्यूनिटी रिचार्ज ऐप है जिसके जरिए आप अपना ही नहीं बल्कि दूसरों का रिचार्ज भी कर सकते हैं। इसके जरिए किसी और का रिचार्ज करने पर आपको 4% का कमीशन मिलता है। उदाहरण के तौर पर अगर आप किसी का 100 रुपये का रिचार्ज करते है तो आपको कमीशन के तौर पर लगभग 4 रुपये मिलेंगे। ये 4 रुपये आपकी कमाई होगी।    Jio POS Lite ऐप पर रजिस्टर कैसे करें >> सबसे ...

अपने Google Search History में Password,लगाएं ।

चित्र
पूरी दुनिया गूगल की सेवाओं पर आधारित हो चुकी है. बावजूद इसके गूगल के कई ट्रिक्स एंड टिप्स के बारे में लोगों को जानकारी नहीं है। How To Turn Off Google Search History:  आपने गूगल में क्या खोजा है यह आपका पर्सनल मामला है. बावजूद इसके कई बार इसकी जानकारी उस सिस्टम में बैठने वालों को आपकी हिस्ट्री (Google Search History) से पता चल जाता है. जिससे आपको शर्मिंदा भी होना पड़ता है. ऐसे में आइये जानते हैं कैसे अपनी गूगल सर्च हिस्ट्री (Google Search History Settings) में पासवर्ड लगाकर इसे आप सुरक्षित कर सकते हैं. जी हां! गूगल इसमें भी पासवर्ड लगाने की सुविधा देता है. कैसे लगाएं Google Search History में पासवर्ड सबसे पहले गूगल सर्च हिस्ट्री करना है तो अपना वेब ब्राउजर खोलें यहां activity.google.com सर्च करें फिर Manage My Activity Verification का ऑप्शन वहां दिखेगा, जिसमें आपको क्लिक करना होगा. यहां Require Extra Verification का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें क्लिक करके Save ऑप्शन पर टैप करना होगा. फिर यहां आपको गूगल अकाउंट का पासवर्ड इंटर करना होगा ऐसा करते ही आपके गूगल सर्च हिस्ट्री में प...

whatapps मे कोई आपको ब्लॉक किया है तो आसानी से पता करे ।

चित्र
वॉट्सऐप (WhatsApp)आज कल के समय में सबकी ज़रूरत बन गया है. आजकल हर किसी के फोन में हमें कुछ और मिले न मिले वॉट्सऐप इंस्टॉल ज़रूर मिलता है. वैसे तो ऐप में कई खास फीचर्स मिलते हैं, और मैसेजिंग ऐप WhatsApp चैट्स में किसी को ब्लॉक (WhatsApp Block) करने का ऑप्शन भी दिया जाता है, जिससे उस कॉन्टैक्ट से मैसेज आना बंद हो जाएं. हालांकि, जिस व्यक्ति को ब्लॉक किया जाता है उसे इसके बारे में कोई नोटिफिकेशन नहीं मिलता. आज हम आपको वॉट्सऐप के कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिससे यूज़र ये पता लगा सकते हैं कि उसे किसी कॉन्टैक्ट ने ब्लॉक किया है या नहीं. >>अगर किसी व्यक्ति को चैट में ब्लॉक किया गया है तो उसे चैट विंडो में ये नहीं दिखेगा कि कॉन्टैक्ट पिछली बार कब ऑनलाइन था या last seen था।  >>उस कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल फोटो में अपडेट नहीं दिखेंगे. >>अगर किसी कॉन्टैक्ट ने यूज़र को ब्लॉक किया है तो उसे भेजे गए मैसेज पर सिर्फ एक टिक दिखेगा. >>अगर किसी कॉन्टैक्ट के लिए ये सभी संकेत दिखते हैं तो इसका मतलब है कि उसने यूज़र को ब्लॉक किया है. हालांकि, कनेक्टिविटी की समस्या होने पर भी ये सब...