एयरटेल पेमेंट बैंक कैसे खोले।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप

हम सभी जानते हैं Airtel एक Mobile टेलीकॉम कंपनी है. जो भारत में सेकंड नंबर पर हैं. इस कंपनी ने एयरटेल बैंक लॉन्च किया है उई आपने कभी कभी टीवी पर एयरटेल का एड देखा होगा।
एयरटेल कंपनी हर जगह गांव गांव में एयरटेल sim और Airtel Bank की सर्विस शुरू कर रही है.
आप सोच रहे होगे Airtel Bank क्या होता है? इससे हमें क्या फायदा (benefits) मिलता है?. आप चाहे तो My Airtel App से भी Bank Account से Recharge कर सकते हैं.
यहां पर इन सभी की जानकारी Details Hindi में जानेंगे. साथ ही साथ Airtel Bank Account Kaise Khole? के बारे में भी जानेंगे.
विषय-सूची
Airtel Bank Account क्या है?
यह बिल्कुल बैंक की तरह होती है. यह अन्य बैंक के सेविंग अकाउंट से अलग हैं। इसमें भी पैसे जमा किए जाते हैं.
हमें एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट खुलवाने से क्या फायदा मिलेगा? इसके बारे में नीचे निम्न प्रकार से समझ सकते हैं-
- इस Airtel payment Bank में खाता खुलवाने पर अन्य बैंकों की तरह भीड़ में खड़ा होना नहीं पड़ता है.
- My Airtel app की मदद से किसी भी व्यक्ति को पैसे भेज सकते है या ले सकते है। किसी भी प्रकार का पेमेंट कर सकते हैं.
- इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है. कि airtel Bank में आपको ६% तक ब्याज मिलता है.
- Airtel payment Bank का उपयोग करने के लिए My Airtel App का इस्तेमाल कर सकते है. जिससे आप आसानी से एक सेकंड में payment कर सकते है।
- My Airtel App से Airtel Bank Balance द्वारा आप हर तरफ के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए use(उपयोग) कर सकते है. इससे आप Mobile recharge, DTH Recharge, Book Ticket, Shopping और order Food और Bill pay का भी payment कर सकते है.
- और इसमें आपका ₹1 लाख तक का फ्री बीमा भी हो सकता है.
अब बात आती है Airtel Bank Account create कैसे करते है?. अपना Airtel Bank Account कैसे खोले? हिंदी में details से समझेगे. नीचे स्टेप को फॉलो कीजिए-
अपना Airtel Bank Account खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए
- आधार कार्ड, PAN Card, voter id Card या सरकार द्वारा जारी किए गए कोई भी आईडी कार्ड. इसमें से कोई भी एक उपयोग कर सकते है.
- आपका Airtel Number.
Airtel Payment Bank Account कैसे खोले? | How to Open Airtel Bank Account in Hindi
अपने खुद के लिए एयरटेल बैंक account खोलने के लिए निचे बताये तरीके को follow कीजिये-
फिर My Airtel app को open कर लीजिये. और अपना एयरटेल number डालकर Request OTP का बटन पर क्लिक कर दीजिये.

उसके बाद my airtel App खुल जायेगा. और निचे "Bank" का ऑप्शन मिलेगा. वहां पर क्लिक(टच) कर दीजिये.

फिर अपना Name, Date of birth, Email, PIN Code, Select ID Proof, Document Number जैसे डिटेल्स भरे. और Continue पर क्लिक कर दीजिये.

last में mPin पासवर्ड set करना होगा. set करते ही आपका Airtel Bank Account बन जायेगा.
इस प्रकार आप खुद अपने mobile से भी Airtel Bank Account खोल सकते हैं. फिर वहां Balance Add करके जमा कर सकते हैं. जिसका आपको ब्याज मिलेगा. और आपको फायदा मिलेगा।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें