Whatsapp:ने जारी किए तीन नए फीचर्स, जानिए कैसे करते हैं काम।
Whatsapp:ने जारी किए तीन नए फीचर्स, जानिए कैसे करते हैं काम
Joinable Calls
व्हाट्सएप जुलाई में इस फीचर को लेकर आया था। इसमें यूजर्स को वीडियो कॉल और ग्रुप कॉलिंग के शुरू होने के बाद शामिल होने की अनुमति मिलती है। यह फीचर गूगल मीट और जूम की तरह है। जिसमें ग्रुप कॉल में समय पर अगर नहीं जुड़ पाए तो बाद में ऐड हो सकते हैं।
View once
इस फीचर में भेजे गए फोटो और वीडियो को एक बार देख लेने के बाद सामने वाला फिर नहीं देख पाएगा। साथ ही गैलरी में भी सेव नहीं होगा। वहीं आगे किसी अन्य को फॉरवर्ड भी नहीं कर सकेंगे। व्यू वंस फीचर में भेजे गए मीडियो को 14 दिनों तक ओपन नहीं करने पर वो डिलीट हो जाएगा।
नहीं दिखेंगे Archived चैट
इस फीचर में यूजर्स को चैट को आर्काइव करने का ऑप्शन मिलता है। जब सेटिंग ऑन होगी तब आर्काइव चैट इनबॉक्स में दिखाई नहीं देगी। भले ही उसपर कोई नया मैसेज आया है। चैट तब तक म्यूट रहेगी जब तक यूजर अपनी सेटिंग को बदलते नहीं है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें