किसी को नहीं चलेगा पता! बिना अपना नंबर बताएं यूं करें WhatsApp पर रजिस्टर, बेहद काम आएंगे ये 2 तरीके ।
WhatsApp के लिए फोन नंबर का होना बेहद जरूरी होता है। यह नंबर मोबाइल या लैंडलाइन नंबर कोई भी हो सकता है। लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जो अपना असली मोबाइल नंबर किसी को बताना नहीं चाहते हैं और किसी और नंबर से WhatsApp का अकाउंट बनाने की कोशिश करते हैं। तो आइए जानते हैं यह काम कैसे किया जा सकता है।
हाइलाइट्स
- बिना असली नंबर दिए WhatsApp पर करें रजिस्टर
- वचुर्अल नंबर से भी हो जाएगा काम
- लैंडलाइन नंबर के जरिए करें रजिस्टर
- WhatsApp के लिए फोन नंबर का होना बेहद जरूरी होता है। यह नंबर मोबाइल या लैंडलाइन नंबर कोई भी हो सकता है। लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जो अपना असली मोबाइल नंबर किसी को बताना नहीं चाहते हैं और किसी और नंबर से WhatsApp का अकाउंट बनाने की कोशिश करते हैं। WhatsApp का इस्तेमाल करने के लिए आप लैंडलाइन नंबर रजिस्टर कर सकते हैं लेकिन लैंडलाइन नंबर हासिल करना कई बार मुश्किल हो जाता है। ऐसे में ही काम आता है वर्चुअल मोबाइल नंबर। यहां से आप आसानी से मुफ्त में वर्चुअल नंबर ले सकते हैं और WhatsApp पर अपना अकाउंट बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं इसका तरीका।
असली नंबर को छिपाकर वर्चुअल नंबर से करें WhatsApp रजिस्टर:
- कई ऐसे वर्चुअल फोन नंबर प्रदाता ऐसे हैं जो फ्री वर्चुअल नंबर उपलब्ध कराते हैं। इसी तरह की एक वेबसाइट TextNow है। यह ऐप भी है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
- TextNow पर एक फ्री अकाउंट बनाएं। लॉग-इन करें। फिर आपको यूएस और कनाडा में स्थित पांच मुफ्त फोन नंबरों की एक सूची मिलेगी। आप अपनी पसंद का कोई भी नंबर चुन सकते हैं। इस वर्चुअल नंबर से आप इंटरनेट पर कॉल कर सकते हैं और मैसेज भी कर सकते हैं।
- इसके बाद WhatsApp डाउनलोड करें और रजिस्ट्रेशन करते समय, आपके द्वारा चुने गए वर्चुअल नंबर को वहां एंटर करें। कंट्रो कोड यूएस या कनाडा का डालें। ध्यान रहे कि TextNow ऐप को बैकग्राउंड में चालू रखें।
- सबसे अहम बात की इस वर्चुअल फोन नंबर पर आपको सिक्योरिटी OTP का मैसेज नहीं दिया जाएगा।
- ऐसे में OTP का समय खत्म होने के बाद Call me के बटन पर टैप करें।
- आपको TextNow ऐप पर तुरंत एक मिस्ड कॉल मिलेगी और TextNow ऐप के अंदर आपके वॉइसमेल पर एक नया मैसेज पॉप-अप आ जाएगा।
- यह एक ऑडियो मैसेज होगा। इसे WhatsApp का वेरिफिकेशन कोड जानने के लिए सुनें।
- इस कोड को WhatsApp पर दर्ज करें और आगे बढ़ें। बस आपका अकाउंट बन जाएगा।
लैंडलाइन नंबर के जरिए कैसे करें WhatsApp रजिस्टर:
- आप WhatsApp का अकाउंट लैंडलाइन नंबर के जरिए भी बना सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको WhatsApp Business ऐप की जरूरत पड़ेगी। इस ऐप को सबसे पहले डाउनलोड करें।
- ऐप इंस्टॉल होने के बाद आपसे एक नंबर मांगा जाएगा जिसपर OTP भेजा जा सके।
- यहां भारत कोड (+91) का चयन करें। फिर एसटीडी कोड के साथ लैंडलाइन नंबर डालें। लेकिन सामने वाले 0 को हटा दें। ऐसे में आपका एसटीडी कोड वाला लैंडलाइन नंबर 0332654XXX4 है तो +91332654XXX4 जोड़ें।
- इसके अलावा, आप लैंडलाइन से किसी भी मोबाइल नंबर पर कॉल करके देख सकते हैं कि मोबाइल पर नंबर कैसे दिखाया जाता है।
- जब आप एक बार नंबर एंटर कर दें तो WhatsApp Business ऐप OTP भेजाग। क्योंकि आपने लैंडलाइन नंबर डाला हा आपको OTP नहीं आएगा।
- ऐसे में OTP का समय खत्म होने के बाद Call me के बटन पर टैप करें।
- फिर आपके लैंडलाइन नंबर पर ओटीपी के साथ एक कॉल आएगी।
- OTP डालें और फिर WhatsApp इंस्टॉल करने की नियमित पक्रिया का पालन करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें