whatapps: view once से लेकर इनक्रिप्टेड क्लाउड बैकअप फीचर हुए लॉन्च,

पिछले महीने वॉट्सऐप ने कई अपडेट्स किए हैं इनमें फोटो सेंड करने पर फोटो क्वालिटी मेंटेन करने से लेकर मल्टीपल डिवाइस से कनेक्टेड करने वाले फीचर शामिल हैं। आज हम ऐसे ही फीचर्स की पूरी लिस्ट लेकर आएं हैं, जिन्हें वॉट्सऐप ने लेटेस्ट अपडेट किया है।

1. मल्टीपल डिवाइस लॉगिन फीचर
मल्टीपल लॉगिन से यूजर अपने सिंगल वॉट्सऐप अकाउंट को 4 अलग डिवाइस पर एक्सेस कर पाएंगे। यानी फोन के साथ लैपटॉप, डेस्कटॉप और टैबलेट पर वॉट्सऐप लॉगइन करके रख सकते हैं। अभी तक वॉट्सऐप अकाउंट इन डिवाइस पर तभी लॉगइन होता था जब आपका स्मार्टफोन ऑन हो और इंटरनेट से कनेक्ट भी हो।

2.व्यू वन्स फीचर
इस फीचर से चैट में भेजा गया फोटो और वीडियो एक बार देखने के बाद डिलीट हो जाएगा। यह फीचर स्नैपचैट और इंस्टाग्राम के डिस्पेरिंग फीचर जैसा है। एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए जून महीने में ही लाया गया था और अब इसे iOS बीटा यूजर्स के लिए भी लॉन्च कर दिया गया है।

3. इनक्रिप्टेड क्लाउड बैकअप फीचर
इस फीचर से चैट बैकअप अब पहले से ज्यादा सिक्योर हो सकता है। वॉट्सऐप अभी तक थर्ड पार्टी बैकअप यानी क्लाउड बैकअप के लिए एंड टू एंड एंक्रिप्शन नहीं देता है, जिससे गूगल ड्राइव जैसे थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म में वॉट्सऐप की चैट को रखते थे।

इस फीचर की मदद से वॉट्सऐप यूजर्स निजी तौर पर अपनी चैट को एंक्रिप्ट कर सकेंगे।

4. वीडियो कॉलिंग में मिलेगा नया इंटरफेस
कंपनी ने आईफोन यूजर्स के कॉलिंग एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए नया इंटरफेस बनाया है। नया कॉलिंग इंटरफेस एपल के फेसटाइम (FaceTime) की तरह दिखता है। नया अपडेट आईफोन यूजर्स को 2.21.140 वर्जन पर मिलेगा। अब यूजर को नए बटन और कंट्रोल मिलेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Whatsapp:ने जारी किए तीन नए फीचर्स, जानिए कैसे करते हैं काम।

iOS यूजर्स के अच्छी खबर, Twitter पर मिलेगा पैसा कमाने का मौका; आ रहा है नया फीचर।

Truecaller को पछाड़ने के लिए आ गया देसी ऐप BharatCaller।